Monday, 20 February 2012

गठबंधन सरकार- चित भी मेरी - पट भी मेरी.... !!!

पिछले दिनों एक बार फिर राजनीती और राजनेताओ का घिनोना चेहरा सामने आया....
यु-पी में अभी तीन चरण के मतदान हुए ही थे.. की नेताओ ने अपनी-अपनी महत्वकानशाएं धीमे सुरों में ही सही पर जनता के सामने रखना शुरू कर दिया....

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के ब्यान की बीजेपी अगर उत्तर -प्रदेश में आगे बढ़ी तो वो धर्मवाद को रोकने के लिए अपनी पार्टी का समर्थन कांग्रेस को देने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे कई सवाल पैदा करता है.....

पहला-- दोनों ही दल मुसलमानों के हित की बात करते है.. पर साथ ही पहले बनी अपनी गठबंधन सरकार को सबसे बड़ी गलती के रूप में मानने से भी नहीं मुकरते....
ऐसे में अगर कोई पार्टी पूर्ण बहुमत ना जीत पायी तो क्या ये फिर एक होकर गठबंधन सरकार बनायेंगे...??

दूसरा-- जिस तरह कांग्रेस महा सचिव राहुल गाँधी अपनी रेलियों में बाकी सभी पार्टियों को उत्तर प्रदेश की तबाही का ज़िम्मेदार बता रहे हैं... उनके वादों के पर्चे फाड़ रहे हैं... ऐसे में क्या कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए इनमे से किसी का समर्थन लेगी....??

तीसरा सवाल उत्तर -प्रदेश की जनता से जुढ़ा है.. जिसके साथ हमेशा विश्वास-घात हुआ... क्या एस तरह का ब्यान उनके विश्वास को और कमजोर नहीं करेगा... आम आदमी निराश हैं - वो सबको परख चूका हैं... और इस बार एक ऐसी सरकार चाहता है जो राज्य में विकास करे... ऐसे में गठबंधन सरकार का बनना क्या उसके कीमती वोट का अपमान ना माना जाए...??

इस बार यू-पी चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ... आम आदमी घर से बाहर आया- उसकी सिर्फ एक मांग है- तरक्की और विकास... जिसके लिए वो अपना वोट किसी एक पार्टी के हक़ में डालना चाहता है.. पर जानकारों की माने तो इस बार कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत से आगे बढती नहीं दिख रही...
ऐसे में क्या राज्य में गठबंधन सरकार का बनना तय माना जाए......

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के ब्यान पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना की - हम समर्थन ले सकते हैं पर देंगे नहीं... आम आदमी के गले नहीं उतर रहा... उन्होंने एक टेलीविजन चैनल पर कहा की ये सब कुछ 5 मार्च को नतीजे आने के बाद ही तय होगा... उनसे पूछने पर की क्या पूर्ण बहुमत ना मिलने की स्थिति में वो विपक्ष में बैठना मंजूर करेंगे.. उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया.....

अब बात आती है आम आदमी की... मान लीजिये मैं सपा और बसपा दोनों की ही सरकार से नाखुश हूँ... और जिस तरह कांग्रेसी नेता विकास की बात कर रहे हैं... 22 साल बाद उन्हें एक बार फिर मौका देना चाहता हूँ सरकार बनाने का.... ऐसे मे अगर चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने सपा का समर्थन लिया... तो मेरी- यानी आम आदमी की फिरसे हार ही होगी..... 5 साल वो मिलकर उत्तर-प्रदेश मे राज करेंगे और अगले चुनाव आने पर फिर राज्य की हालत का ज़िम्मेदार एक-दुसरे को ठहराएंगे...
आम आदमी- जहाँ आज खड़ा है वहीँ आज से 5 साल बाद भी होगा......!!!!

अगर ये सब राजनीती दल आम आदमी के इतने ही हितेषी हैं, तो चुनाव से पहले ही क्यूँ वो अपना स्थान और अपनी मंशा जनता के सामने जाहिर नहीं करते.....
जिस पार्टी का विरोध करके वो सत्ता मे आना चाहते हैं... बाद मे सत्ता ना मिलने पर उसी पार्टी से हाथ मिला लेना किस तरह वो सही साबित करेंगे...
ये कई सवाल हैं जो एक साफ़ राजनीती और वोटो की राजनीती मे बढ़ा अंतर पैदा करते हैं....

इन्हे जनता को जवाब देना ही होगा... पूर्व गठबंधन राजनीती का एक साफ़ चेहरा है .. और उसी तरह बाद मे गठबंधन कर लेना उस चेहरे पर कालीन पोतने से कम भी नहीं है.....
इन नेताओं को उत्तर-प्रदेश की जनता को जवाब देना ही होगा.. आखिर वो किसके साथ हैं.... विकास और आम आदमी के.... या फिर... सत्ता और राजनीती के.............???????

Friday, 17 February 2012

पिछले साल के कुछ भूले हुए लिखांक.. फेसबुक के पन्नो से... !!

  • Mistakes done in Life--

जब पता था की गलत कर रहे हैं.. कितना आसान था सब कुछ...
हर एक झूठ से दोस्ती सी हो गयी थी... उन्ही को सच मानकर कैसे हवा में उड़ते थे...
पर आज जब अचानक तू सामने आया... तो पैरो तले ज़मीन खिसक गयी....
उड़ना तो दूर, ज़मीन पे तुने ऐसा गिराया की उठना भी नामुमकिन सा हो गया...
ऐ सच तू आखिर क्यूँ सामने आया... क्या तुझसे मेरी खुशी नहीं देखी गयी...
या ये कोई चेतावनी थी तेरी.. जो संभल कर चलने का पैगाम दे गयी...
अब सोचता हूँ  ज़िन्दगी में--- 
 क्यों सच्चाई से भागना इतना आसान लगता है...
और क्यों ये दिल नहीं कहता.. की रुक... की गयी गलतियां एक बार सुधारते हैं......


  • On Lokpal Bill after Winter Session- 2011..
लोकपाल बिल, कांग्रेस और अन्ना हजारे !!!
अब तक जितना मैंने समझा उसके आधार पर....


कांग्रेस सरकार ने 27 दिसम्बर की रात को बड़ी अच्छी रणनीति बनायीं और सोचा की आज तो दोनों सूरतो में जीत उसी की होगी...
शीत कालीन सत्र के दोरान--
पहले तो अपने द्वारा बनाया गया लोकपाल बिल संसद में पेश किया...
फिर उसमे अपनी ही मर्ज़ी के सारे संशोधन पास करवा दिए...
विपशी दलों का कोई संशोधन एस रात केंद्र से पास नहीं हुआ....


कांग्रेस सरकार ने सोचा-
अगर बिल पास होता है तो भी उसी के मन अनुसार का लोकपाल कानून बनेगा..
और अगर नहीं होता.. तब भी वो इसकी ज़िम्मेदारी विपशी दलों पर डालकर खुदको जनता के सामने निर्दोष साबित कर देगी...


पर आज अन्ना हजारे के ब्यान ने कांग्रेस सरकार की सारी उम्मीदे ख़ाक में मिला दी...
उन्होंने मीडिया के सामने साफ़ किया की कांग्रेस सरकार की नीयत एक सशक्त लोकपाल बिल लाने की कतई नहीं थी... उन्होंने यह भी कहा की जिस तरह का बिल कांग्रेस सरकार पास करवाना चाहती थी वो भ्रष्ट नेताओ को सजा दिलवाने की बजाए उनका बचाव करता....


अब दोनों सूरतो में हार कांग्रेस पार्टी की हुई... अगर बिल पास हुआ तब भी और अगर नहीं हुआ तब भी...
पिछले 8 महीनो से चल रही बैठक, बेहस, और वादों का कोई नतीजा नहीं निकला....
अब अगले साल मार्च तक लोकपाल बिल के बारे में कोई बात नहीं करेगा.....
और आम आदमी उसी तरह पिस्ता रहेगा जैसे वो पिछले 64 सालो से पिस रहा है...


  • Two Breaking News - 
FDI In Retail and Slap On Union Minister Sharad Pawar...
    Two big News breaking today on National Media---
    One giving hope for a better India...
    and the other Embarrassing for Indian Politics...


    Joyful: Union Cabinet clears proposal on FDI in retail .. It allow foreign companies to invest directly in Indian Retail Market.. a welcoming step from Indian Government as it helps in generating employment, better food items, control over black marketing, and decrease in Inflation.....


    Embarrassing: One of the senior member & Union Minister Sharad Pawar assaulted !! I know people have anger towards the rising price and in-capabilities of this Government in bringing down Inflation.... But it doesn't mean or allowed to express your Anger in this way... Its a poor example of Democracy we are living in... Violence of this level is not a way to solve any problem...
    and what more embarrassing is making this person 'Harvinder Singh' showcasing as Hero... Poor Media... !!!


    • A JOKE Saying Reality...
    Anna Hazare and DigVijay Singh dedicating the same song to each other---
    "क्यूँ सच का सबक सिखाये-- जब सच सुन भी ना पाए.. सच कोई बोले तो तू-- नीयम कानून बताये...."


    ----- ये सब राय व्यक्तिगत है.. इनको किसी भी दृश्य से पत्रकारिता से ना जोड़ा जाए -----

    If I am not ME... Then WHO AM I....!!!!

    Are You not Real ? 
    Are You trying to be someone else ? 
    Are You  living a double-personality Life ?


    Do you ever came across situations where it become hard for you to express yourself, to  make people understand how do you feel...
    Do you stop saying something just because you think that the other person may not like it...


    If the answer is YES- then - Sorry to say- You are not living a life for YOU, But for the people around you....


    Here are few things that may help you living a  life of your choice -

    • Be Confident - The way you present yourself is most important. Confidence creates a positive energy. It helps you express in a better way. Never mislead with over- confidence, Stay calm and wait for your turn to speak, and speak with a voice that makes it worthy to listen... BE CONFIDENT !!
    • Express Yourself :  Express your inner feelings and emotions without any hesitation. If you find something interesting- share it. If you like something-Tell it and if you dislike something then go forward- State it. We all admire a person who speaks truth. Let people know your honest opinion... EXPRESS YOURSELF !!
    • Be Brief : Present your views in-short and then explain them if needed. Also keep in mind to respect the views of other and if you dis-agree at any point, then try to explain it in a friendly and non- offensive way.. BE BRIEF !!
    • Accept Yourself : It is most important to live AS YOU ARE. Accept yourself - there is no other like you. If you lack something- Re-Gain it. If you do a mistake- Correct it. You will not get anything ignoring yourself. Its better to know your strength and weakness and then looks for the opportunities... ACCEPT YOURSELF !!
    • Explore Your Potentials :  Do whatever comes in your mind. Life is too short to think twice. Do things that you love to, that cheers you up. Try everything that comes in your way and learn from your own experiences. Be bold to take risk- To take initiatives.. Who knows what you made at the end of your Journey... so, EXPLORE YOUR POTENTIALS !!  
          Life is a Game- Its not always important to win, what  more important is to play according to your wish, and rest will never matter. You spend so much of time in making others happy. Now its time to think for yourself, for your happiness. Its your life- it become as you make it. KEEP IN MIND- Its not important what people thinks about you, but what you think about yourself.... STAY BLESSED..........  :))