- Mistakes done in Life--

जब पता था की गलत कर रहे हैं.. कितना आसान था सब कुछ...
हर एक झूठ से दोस्ती सी हो गयी थी... उन्ही को सच मानकर कैसे हवा में उड़ते थे...
पर आज जब अचानक तू सामने आया... तो पैरो तले ज़मीन खिसक गयी....
उड़ना तो दूर, ज़मीन पे तुने ऐसा गिराया की उठना भी नामुमकिन सा हो गया...
ऐ सच तू आखिर क्यूँ सामने आया... क्या तुझसे मेरी खुशी नहीं देखी गयी...
या ये कोई चेतावनी थी तेरी.. जो संभल कर चलने का पैगाम दे गयी...
अब सोचता हूँ ज़िन्दगी में---
क्यों सच्चाई से भागना इतना आसान लगता है...
और क्यों ये दिल नहीं कहता.. की रुक... की गयी गलतियां एक बार सुधारते हैं......
- On Lokpal Bill after Winter Session- 2011..
अब तक जितना मैंने समझा उसके आधार पर....

शीत कालीन सत्र के दोरान--
पहले तो अपने द्वारा बनाया गया लोकपाल बिल संसद में पेश किया...
फिर उसमे अपनी ही मर्ज़ी के सारे संशोधन पास करवा दिए...
विपशी दलों का कोई संशोधन एस रात केंद्र से पास नहीं हुआ....
कांग्रेस सरकार ने सोचा-
अगर बिल पास होता है तो भी उसी के मन अनुसार का लोकपाल कानून बनेगा..
और अगर नहीं होता.. तब भी वो इसकी ज़िम्मेदारी विपशी दलों पर डालकर खुदको जनता के सामने निर्दोष साबित कर देगी...

उन्होंने मीडिया के सामने साफ़ किया की कांग्रेस सरकार की नीयत एक सशक्त लोकपाल बिल लाने की कतई नहीं थी... उन्होंने यह भी कहा की जिस तरह का बिल कांग्रेस सरकार पास करवाना चाहती थी वो भ्रष्ट नेताओ को सजा दिलवाने की बजाए उनका बचाव करता....
अब दोनों सूरतो में हार कांग्रेस पार्टी की हुई... अगर बिल पास हुआ तब भी और अगर नहीं हुआ तब भी...
पिछले 8 महीनो से चल रही बैठक, बेहस, और वादों का कोई नतीजा नहीं निकला....
अब अगले साल मार्च तक लोकपाल बिल के बारे में कोई बात नहीं करेगा.....
और आम आदमी उसी तरह पिस्ता रहेगा जैसे वो पिछले 64 सालो से पिस रहा है...
- Two Breaking News -
One giving hope for a better India...
and the other Embarrassing for Indian Politics...
Joyful: Union Cabinet clears proposal on FDI in retail .. It allow foreign companies to invest directly in Indian Retail Market.. a welcoming step from Indian Government as it helps in generating employment, better food items, control over black marketing, and decrease in Inflation.....

and what more embarrassing is making this person 'Harvinder Singh' showcasing as Hero... Poor Media... !!!
- A JOKE Saying Reality...
"क्यूँ सच का सबक सिखाये-- जब सच सुन भी ना पाए.. सच कोई बोले तो तू-- नीयम कानून बताये...."
----- ये सब राय व्यक्तिगत है.. इनको किसी भी दृश्य से पत्रकारिता से ना जोड़ा जाए -----
No comments:
Post a Comment